स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाना पड़ेगा - रवि किशन
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक भाजपा संगठन द्वारा चलाये जा रहे अभियान सेवा_पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को भाजपा सदर सांसद सदर सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरु गोरक्षनाथ एयरपोर्ट गोरखपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया गया उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनते ही शोषित वंचित गरीब समाज के लिये लाभकारी योजनाओं की बौछार होने लगी,गाँव-गाँव, घर-घर बुनियादी सुविधाओं को पहुँचाया जाने लगा। सड़क,पानी,बिजली,खाद की हो रही किल्लत समाप्त हुई।हर समस्याओं का समाधान हो रहा है।गाँव कस्बा स्वच्छ और सुन्दर हो रहा है। सांसद रवि किशन ने भाजपा सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं तथा देश व प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को गिनाया गया। उन्होंने सभी को अपने आसपास को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प प्रण कराया। सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र सिंह,सोनू द्विवेदी, पन्ने लाल पासवान, केसरी नंदन पांडे,अनुराग त्रिपाठी समेत समस्त भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।