शारदीय नवरात्रि में “मिशन-शक्ति फेज-4” के विशेष अभियान के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं व महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर ऑडियो/वीडियो/पंफलेट के माध्यम से साइबर अपराध से सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर द्वारा इन्द्रा गर्ल्स पीजी कालेज रामगढ़ताल गोरखपुर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर द्वारा M.C.A पब्लिक स्कूल गोला गोरखपुर व राधिका ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गगहा गोरखपुर में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट द्वारा जीएम एकेडमी स्कूल खोराबार गोरखपुर में, क्षेत्राधिकारी गोला द्वारा राम गिरिश राय पीजी कालेज डुबौली गोला गोरखपुर में "मिशन शक्ति फेज-04" अभियान के अंतर्गत छात्र/छात्राओं व महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने हेतु रैली, दौड़ प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता व कैम्प लगाया गया । जिसमें सभी के द्वारा छात्र/छात्राओं व महिलाओं/बालिकाओं को शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न कानूनों यथा- घरेलू हिंसा से संरक्षण अधि0, दहेज प्रतिषेध अधि0, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधि0, अनैतिक व्यापार निवारण अधि0, पाक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधि0, बाल श्रम कानून एवं भारतीय दण्ड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरूद्ध विभिन्न अपराधों आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।
महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर/फोरम- वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन- मोबाइल पर डेमो, सी0एम0 हेल्प लाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई ।

.jpeg)
