"मिशन शक्ति फेज 4" अभियान के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इण्टर कालेज जंगल धूषण पिपराइच में छात्र छात्राओं से वार्ता कर जागरूक किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर द्वारा “मिशन-शक्ति फेज-4” के विशेष अभियान के अन्तर्गत महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज जंगल धूषण पिपराइच में छात्र/छात्राओं से वार्ता कर ऑडियो/वीडियो/पंफलेट के माध्यम से सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । जिसमें महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर/फोरम- वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेन्सी कॉल/पैनिक बटन- मोबाइल पर डेमो, सी0एम0 हेल्प लाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, वन स्टाप सेण्टर-181, साइबर हेल्प लाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन 102, एम्बुलेंस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा, थानाध्यक्ष पिपराइच, विद्यालय के शिक्षकगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।