कारटेवा कम्पनी द्वारा किया गया किसान जागरुकता अभियान।
जनपद सीतापुर के विकासखंड परसेंडी के ग्राम विदौरा में कारटेवा कम्पनी के द्वारा किसानो को धान और सरसो की फसल मे अच्छी उपज लेने के लिये कम्पनी प्रतिनिधि कृष्णपाल यादव के द्वारा किसानो को वैधानिक तरीके बताये गये।और उन्होंनो पायनियर की धान की प्रजाति 27p37 का उत्पादन के बारे में बताया 45s46,45s47,45s44,आदि ज्यादा उपज देनी वाली सरसो की प्रजाति के बारे में बताया।वही बाजार में उपलब्ध बीज की गुणवत्ता और नकली बीज से सावधान होने के बारे में बताया ।इस अवसर पर सैकडो़ की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।