हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 14.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना बडहलगंज एवं थाना कैम्पियरगंज पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे निम्नवत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना बडहलगंज
1. थाना बडहलगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 70/2022 धारा 3,5(A),8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में फरार चल रहे अपराधी विकाश यादव पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना कैम्पियरगंज
2. थाना कैम्पियरगंज पंजीकृत मु0अ0सं0 579/2023 धारा 302,419,420,120बी भादवि * में फरार चल रहे *अपराधी मो0 असलम सिद्धिकी पुत्र मो0 इंद्रीश निवासी ग्राम भिटनी पोस्ट डोहरिया थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर हाल पता आवास कालोनी थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।