सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित वार्ड को स्वच्छ सुन्दर रखने वाले कर्मचारियों का सबको करना चाहिए सम्मान: पार्षद मनु जायसवाल
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर:- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर विजय चौक (पुर्दिलपुर) वार्ड में कार्यरत नगर निगम सफाई कर्मचारियों को वार्ड के पार्षद पूर्व उपसभापति मनु जायसवाल ने उपहार भेट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर कहा कि जो सफाई कर्मचारी वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे अपना पूरा योगदान देता है उसके प्रति सम्मान सभी को रखना चाहिए, वार्ड के उन सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जो पूरी ईमानदारी से काम करने के साथ जिनकी उपस्थिति अधिक रहती है । कर्मचारियों के बीच उन्होंने य़ह भी घोषणा की प्रतियोगिता के तर्ज पर जिस भी सफाई कर्मचारी की हाजरी दिपावली पर्व तक 100% पूरी रहेगी उसे 2100 धनराशि ईमान देकर सम्मानित किया जाएगा।