Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अकोला शहर के खैर मोहम्मद प्लॉट (रहवासी) ताबीज कुरैशी की कुंभारी स्थित डेम में डूबने से हुई मौत,

 अकोला शहर के  खैर मोहम्मद प्लॉट (रहवासी)  ताबीज  कुरैशी की कुंभारी स्थित डेम में डूबने से हुई मौत,



हम भारती न्यूज़, शकील खान,

सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र



(अकोला )

दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को अकोला शहर के ताबीश कुरैशी की कुंभारी स्थित डेम में डूबने से मौत हो गई, साबिर पहलवान कुरेशी द्वारा दि गई माहिती के अनुसार 28 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे के समय 17 वर्षाया खैर मोहम्मद प्लॉट निवासी ताबिश कुरेशी जो के समाज सेवक अफसर कुरैशी का लड़का (पुत्र) था अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ अकोला शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर कुंभारी स्थित डैम में नहाने गया था जैसे ही नहाने के लिए डैम में छलांग लगाई वही डूब गया उसके दोस्तों ने उसे ढूंढा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली तुरंत गांव वालों के पास पहुंचे गांव वाले फौरन मदद के लिए डेम पर पहुंचे और उससे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया ताबीज को तुरंत अकोला के जिला सरकारी अस्पताल लाया गया और उसके बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया खबर आंख की तरह पूरे अकोला शहर में फैली और देखते ही देखते सैकड़ो लोग अस्पताल के बाहर जमा हो गए ताबीज पढ़ाई में होशियार था डॉक्टर बनने का सपना लिए नीट (NEET,) परीक्षा की तैयारी कर रहा था मां बाप से अच्छी तरबीयत और दीनी तालीम से मिली थी यही वजह थी के हर किसी के आंख में ताबीज के लिए आंसू झलक रहे थे रिश्तेदारों का तो आलम यह था कि किसी तरह एक बार ताबिश आंख खोल कर बात कर ले ,कुछ दिन पहले अफसर कुरैशी के भाई इकबाल कुरैशी के बेटे की भी डूबने से मौत हो गई थी और अब अफसर कुरैशी के बेटे की मौत से कुरेशी परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा  है आज रविवार 29 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे ताबिश कुरैशी को शाह जुल्फिकार कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक  किया गया अल्लाह  कुरैशी परिवार को सब्र  जमील अता फरमाए और मरहुम की बेहिसाब माफिरत फरमाए,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies