रेलवे स्टेशन पर कुली भाइयों की समस्याओं एवं परीक्षा के लिए जाते हुए परीक्षार्थियों से मिले महामंत्री विनोद राय एवं उनके समस्याओं को जाना
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने आज रेलवे स्टेशन जाकर कुली भाइयों की समस्याओं को जाना। कुली भाइयों के लिए विश्राम गृह की अच्छी व्यवस्था नहीं है महामंत्री विनोद राय ने कुली भाइयों को आश्वासन दिया कि वह प्रशासन से बात करके शीघ्र ही विश्रामलय की व्यवस्था कराएंगे। महामंत्री विनोद राय ने बताया कि आज रेलवे स्टेशन पर विभिन्न सेंटरों पर जाकर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ थी। परीक्षार्थियों ने महामंत्री विनोद राय को बताया कि एग्जामिनेशन सेंटर अपने होम स्टेशन से बाहर रहने पर बहुत परेशानी होती है। खासकर परीक्षार्थी छात्राओं को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी तो टायलेट में बैठकर भी यात्रा करनी पड़ती है। कुछ परीक्षार्थी छात्राओं ने दुखी होते हुए अपने कष्ट को बयां किया। महामंत्री विनोद राय ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि कम से कम छात्राओं परीक्षार्थियों का एग्जामिनेशन सेंटर उनके होम डिस्ट्रिक्ट में डाला जाए जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री डीके तिवारी, कौशल कुमार सिंह, के एम मिश्रा, दीपक चौधरी, विजय पाठक, कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, देवेश सिंह ,, निशांत यादव, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, एसके गोस्वामी, हरकेश बहादुर सिंह दीपक प्रजापति इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।