Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अग्रवाल जन चेतना मंच, भरतपुर हर वर्ष की भांति अपना 30वां अग्रसेन जयन्ती महोत्सव आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2023 रविवार को स्थानीय अभिनन्दन मैरिज होम, पाई बाग में आयोजित किया गया।

 अग्रवाल जन चेतना मंच, भरतपुर हर वर्ष की भांति अपना 30वां अग्रसेन जयन्ती महोत्सव आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2023 रविवार को स्थानीय अभिनन्दन मैरिज होम, पाई बाग में आयोजित किया गया।





कार्यक्रम की शुरुआत श्री अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, भरतपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, श्री संजीव गुप्ता, अध्यक्ष, व्यापार महासंघ भरतपुर, नरेन्द्र अग्रवाल, रुपेश बंसल व आशीष अग्रवाल जी द्वारा महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवन द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सागर गुप्ता द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी गई।

मंच के अध्यक्ष सीए अतुल मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डाॅ0 सुभाष गर्ग, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार, श्री विवेक बंसल, पूर्व प्रभारी हरियाणा एवं राजस्थान कांग्रेस, श्री राजेश ऐरन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन, श्री अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, भरतपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, श्री संजीव गुप्ता, अध्यक्ष, व्यापार महासंघ भरतपुर उपस्थित रहे।

मंच द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर को बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु फैंसी ड्रेस - 2 वर्ष से 7 वर्ष तक (नेचर थीम), फैशन शोे- 7 से 11 वर्ष तक, डांस- 5 से 11 वर्ष तक, डांस- 11 से 16 वर्ष तक (राजस्थान फोक), ड्रांइग-8 से 12 वर्ष तक (आॅयल पेन्ट्स), ड्रांइग-12से 16 वर्ष तक (चन्द्रयान), लडकियों एवं महिलाओं के लिये रंगोली, मेहन्दी, बन्दरवार बनाना एवं सभी वर्ग के लिये म्यूजीकल चेयर एवं अन्य गेम्स आदि अभिनन्दन मैरिज होम पर आयोजित की गई थी तथा जिन्होने आईएएस, आरएएस, आरजेएस, पीएचडी, सीए/सीएस(फाइनल), आईआईएम, आईआईटी,नीट में चयन हुआ हो, स्नातक, स्नातकोत्तर में 75 प्रतिशत या 10वीं में 90 प्रतिशत, 12 वीं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों या राजस्थान सरकार एवं केन्द्र सरकार में अधिकारी पद पर चयन हुआ हो या किसी क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की हो, को आज सम्मानित प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

श्री विवेक बंसल, पूर्व प्रभारी हरियाणा एवं राजस्थान कांग्रेस जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार का विशाल कार्यक्रम संचालित करना सराहनीय है व ऐसे कार्यक्रमों से समाज के बच्चों को आगे प्रगति करने हेतु पे्ररणा मिलती है।

श्री राजेश ऐरन, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल जन चेतना मंच जिस विशाल स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है निश्चित रुप साधुवाद की प्रात्र है।




कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रुप में नरेन्द्र अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नीरज गोयल सर्राफ, डाॅ0 अंकित बंसल, डाॅ0 प्रतीक बंसल, अमित चैधरी, राजीव चैधरी, सुभाष बंसल, मनीष बंसल, राजेन्द्र गोयल, सुशांत सिंघल, मनु गोयल, रामप्रसाद गोयल, सीए हेमन्त अग्रवाल, जय प्रकाश गोयल, जीतेन्द्र गोयल व रोहित गोयल आदि उपस्थित रहें।

कार्यक्रम मे नवरत्न गर्ग, अनिल अग्रवाल, पुनीत गोयल, हर्ष आर्य, गौरव जिन्दल, रजत मित्तल, विवेक गर्ग, विकास बंसल, चेतन गोयल, हिमांशु गर्ग, वीरेन्द्र अग्रवाल, प्रीति कंसल, अन्जु मित्तल, योगेश जिन्दल, अल्का मित्तल, सुषमा सिंघल व निशा गोयल आदि उपस्थित रहीं।

(सीए अतुल मित्तल)

अध्यक्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies