हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या सी-1165 दिनांक 21 नवम्बर 2023 के क्रम में प्रदेश के आंगनवाड़ी केन्द्रों में 03-06 वर्ष के बच्चों हेतु हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ।
आज दिनांक 24.11.2023 को मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से जनपद अयोध्या में किया गया।
उक्त के अनुपालन जनपद-सम्भल में हॉट कुक्ड मील योजना का उद्घाटन ग्राम पंचायत आटा से मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती डॉ0 अनामिका यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके साथ ही मा0 मुख्य मंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा अथवा सुना गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कमलेश सचान, मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। हॉट कुक्ड मील योजना से बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार होगा तथा आँगनवाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 के बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि होगी। यह योजना बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग तथा खाद्य एवं रसद विभाग आदि के समन्वय/ कन्वर्जेंस से संचालित होगी। प्रधान मंत्री पोषण योजना/मिड डे मील योजना की भांति ही साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार आँगनवाड़ी केन्द्र पर 03 से 06 वर्ष आयु के शालापूर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को इस योजना से लाभांवित किया जायेगा।
आज दिनांक 24.11.2023 को ग्राम पंचायत आटा के 03 आँगनवाड़ी केन्द्रों के कुल 78 बच्चों को साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार तहरी खिलायी गयी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय आटा के बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वहीं आँगनवाड़ी केन्द्र 03 से 06 वर्ष के बच्चों ने वाह-भई-वाह के साथ ताली बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय, श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा कार्यक्रम में अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रीमती रचना देवी यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कमलेश सचान, मुख्य विकास अधिकारी महोदया, श्री धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी महोदय, श्री अरुण कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि, श्री कमल कांत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी महोदय, श्री अरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय, श्रीमती रचना यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्री चेतन्य कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव, श्री श्याम सिंह, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, श्री जसवन्त सिंह, ग्राम प्रधान, कम्पोजिट विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिका, समस्त आँगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाएं, 03 से 06 वर्ष के बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।