परतवाड़ा से पुणे के यात्रियों के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा नई बस का शुभारंभ,
परतवाडा बस स्थानक में एक नई बस का उद्घाटन अचलपुर के आमदार बच्चु भाऊ कडु के हाथों किया गया
हम भारती न्यूज़ शकील खान ,सैयद गनी अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र
(परतवाड़ा)
दिनांक 11 नवंबर 2023 को 5:00 बजे के समय
परतवाड़ा से पुणे के लिए जाने वाली नई बस का उद्घाटन अचलपुर आमदार बच्चु भाऊ कडु के शुभ हाथों से किया गया उद्घाटन समारोह के समय बस स्थानक के अधिकारी व कर्मचारी व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे बस उद्घाटन के दौरान आमदार बच्चु भाऊ कडु ने सभी यात्रियों को बधाई देते हुए शांति व्यवस्था के साथ नई बस में सफर करने में आसानी होगी सभी नागरिकों ने आमदार व प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता का अभिनंदन किया गया अचलपुर परतवाडा के सभी नागरिकों को परतवाड़ा से पुणे में जाने के लिए बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन ऐसी समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र शासन द्वारा एक नई बस का शुभारंभ किया गया है इस बस से यात्री परतवाड़ा से पुणे जाने के लिए कोई तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ेगा मिली जानकारी के अनुसार परतवाड़ा से पुणे के लिए जो मार्ग घोषित किया गया है वह इस प्रकार का मार्ग परतवाड़ा से अकोट, शेगाव, चिकली, खामगांव, छ संभाजी नगर मार्गो होते हुए सीधा पुणे पहुंचेगी