हम भारती न्यूज़
पर्दा हटाने सच्चाई के साथ देने शकील खानविनय गुप्ता की रिपोर्ट
हनुमान जयंती के जुलूस का पंडित धर्मराज पाण्डेय चौराहे पर हुआ केसर तिलक से स्वागत।
मध्य दारागंज स्थित पंडित धर्मराज पाण्डेय चौराहे पर दारागंज में निकाली हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा का केसर तिलक लगाकर ,प्रयागराज सेवा समिति के सचिव, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया, पार्षद अनुपमा पाण्डेय ,अशोक चौरसिया, दिलीप मिश्रा, गोलू चौरसिया के द्वारा, केसर तिलक से शोभायात्रा में सम्मिलित महापौर श्री गणेश केसरवानी ,प्रदेश मंत्री भाजपा श्रीमती अनामिका चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्रा, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, कैप्टन सुनील निषाद, शोभायात्रा में सम्मिलित भक्तगण एवं महिलाओं का स्वागत किया गया। जुलूस दर्जनों चौकी ,डीजे, बैंड पार्टी आदि सम्मिलित रहे। बड़ी कोठी, बख्शी त्रिमुहानी, डॉक्टर प्रभात शास्त्री मार्ग, मीरा गली से रघुनाथ दास व्यायाम साला के पास समाप्त हुआ।