ज्योति इंटर कॉलेज कर रहा है छात्रों का बहुमुखी विकास -डॉ धर्मेंद्र सिंह
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भटहट शनिवार को नाहरपुर ज्योति इंटर कॉलेज में स्थित आयोजित भारत स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर और टैली प्वाइंट कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा बेहतर भविष्य के साथ साथ उनके अन्दर छुपी बुद्धि का विकास ज्योति इंटर कॉलेज बाखूबी कर रहा है। बच्चों की शिक्षा के मामले में आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह इस संस्थान से जुड़कर अपनी बुद्धि को उन्नति पर ले जाकर अपना उज्जवल भविष्य बना सकते है। अपने सम्बोधन में उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कोइ कार्य न करे जिससे मां बाप की आंखों में आसू आए। उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए चार सूत्र देशभक्ति, कर्मठता, संवेदनशीलता एवम समय प्रबंधन भी बताया। डा० सिंह ने टैली प्वाइंट गोरखपुर और ज्योती इंटर कालेज के संयुक्त प्रयास से स्थापित अत्याधुनिक कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन करके निदेशक गिरजेश मिश्र से कोर्स और आधुनिक कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी भी ली। इस दौरान वह प्रत्येक कोर्स की रोजगार गारंटी की बात सुनकर काफी प्रभावित भी हुए। इस अवसर पर स्काउट और गाइड के जिला सचिव राजेश चौधरी और मुख्य प्रशिक्षिका एवम गाइड की कमिश्नर ने बच्चों को विविध रूप से स्काउट और गाइड के लिए प्रशिक्षित भी किया। विद्यालय के प्रबंधक एवं जिला पिछड़ा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री अजय प्रकाश यादव और प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि को फूल माला एवं स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक और ऊ० प्र० सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के सभापति संतराज यादव, जिला मंत्री रामानंद यादव, मंडल अध्यक्ष दयाशकर मिश्र एवं रणविजय पाठक की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने किया। मंच का संचालन अष्टभुजा मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण रमेश पांडे, अजय कुमार यादव, इम्तियाज हुसैन खान, प्रभात दुबे,मनीष विश्वकर्मा, सनौवर अली, उपेंद्र गुप्ता, अमरेंद्र कुमार,रश्मि सिंह, जय श्री चक्रवर्ती, किरण त्रिपाठी, मधु उपाध्याय, मंजू सिंह, मनीता मौर्य श्रुति ठाकुर, गीतू कुमारी, पुनीता पाण्डेय, पुनीता पाठक, अंकिता मिश्रा, प्रिया गुप्ता, संध्या सिंह, सुषमा शर्मा, काजल शर्मा, सोनी मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।