फूल माला पहनाकर चौकी प्रभारी को को दी गई विदाई
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के नौकायन पुलिस चौकी पर पिछले एक वर्ष पांच माह से तैनात रहे चौकी प्रभारी विजय कुमार गोड का शनिवार को विदाई की गई। उनका स्थानांतरण तिवारीपुर थाना क्षेत्र क्षेत्र के सूर्यविहार चौकी प्रभारी पद पर हुआ है। क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व पुलिसकर्मियों द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन कर चौकी प्रभारी की विदाई की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चौकी पर तैनात हमराहियों व क्षेत्र के लोगों का अपार स्नेह व सहयोग मिला, जिसे भुलाया नही जा सकता। नवागत चौकी प्रभारी दीपमंजरी पाण्डेय ने कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य जनता की सहायता करना है। नौकायन सम्भ्रांत व्यक्तियों ने कहा कि विजय कुमार गोंड़¨सह अपने व्यवहार व कार्यशैली से कम समय मे ही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गए। इनकी कमी हमेशा खलेगी। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल ऋषि मुनि चौधरी,हेड कांस्टेबल मिथिलेश बहादुर सिंह,कांस्टेबल प्रदीप चौधरी,आशीष कुमार चौधरी, नौकायन मल्टीमीडिया फाउंटेन संचालक अंकित शिन्हा सहित अन्य गणमान्य व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।