हम भारती न्यूज़
झूठ का पर्दा हटाने सच्चाई
का साथ देने के लिए विनय गुप्ता की रिपोर्ट।
हनुमान जन्ममहोत्सव के शुभ अवसर पर कई साल से होते इस साल भी धूमधाम से हनुमान जन्ममहोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में झांकी, मेहंदी, रंगोली एवं आर्ट कला का कवि का प्रोग्राम एवं साथ में भंडारा का भी प्रोग्राम बहराना के सभी क्षेत्रवासी के सहयोग से पूर्ण हुआ। अतः मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा अनुराग ओझा सनी सोनकर नवीन अनिल अनजनीश गुड्डू गुड्डा गोविंद (अधिवक्ता) धनंजय गुप्ता धनराज गुप्ता सम्मिलित रहे क्षेत्रवासियों एवं सहयोगियों को कोटि-कोटि धन्यवाद।
संयोजक
सर्वेश गुप्ता