नवागत महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे महोदया से महामंत्री विनोद राय एवं पीआरकेएस प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात किया एवं कर्मचारी समस्याओं को महा प्रबंधक महोदया के सम्मुख रखा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय एवं वरिष्ठ पदाधिकारी नवागत महाप्रबंधक महोदय से शिष्टाचार मुलाकात किया तथा कर्मचारी समस्याओं को उनके सम्मुख रखा। महामंत्री विनोद राय ने गोरखपुर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप पर उनका ध्यान आकर्षित किया तथा यह मांग रखा कि केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय में डेंगू की दवा, विशेषज्ञ चिकित्सक की तत्काल व्यवस्था की जाए। उन्होंने महाप्रबंधक महोदय से रेलवे कॉलोनीयों की निरंतर सफाई तथा फॉगिंग की व्यवस्था करवाने हेतु ध्यान आकर्षित किया। वाराणसी मंडल से आए श्री रमेश मिश्रा जोनल सेक्रेटरी एनएफआईआर नई दिल्ली उपस्थित रहे एवं उन्होंने वाराणसी मंडल के चिकित्सालय की समस्याओं को रखा। जॉइंट जनरल सेक्रेटरी श्री ए के सिंह ने रेलवे कॉलोनी में स्थित खुली नालियों की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि मच्छरों का प्रकोप वहीं से बढ़ रहा है कृपया उन नालियों पर ढक्कन लगाने की व्यवस्था की जाए। महाप्रबंधक महोदय ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक महोदया से शिष्टाचार मुलाकात में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री डी के तिवारी, आर पी भट्ट, देवेंद्र प्रताप यादव,मनोज द्विवेदी, ओ पी सिंह, रामकृपाल शर्मा, मदन मुरारी मिश्रा, सतीश चंद्र अवस्थी,
दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, मनोज मिश्रा, बीपी मिश्रा, अजय त्रिपाठी, दीपक प्रजापति इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित रहे।



