करवा चौथ व्रत रखकर महिलाओं ने पति के लम्बी उम्र की कामना की
HumBhartiNewsनवंबर 03, 2023
0
करवा चौथ व्रत रखकर महिलाओं ने पति के लम्बी उम्र की कामना की हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव गोरखपुर खजनी ब्लाक क्षेत्र की महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की करवा चौथ व्रत रखकर कामना की। बताया जाता है कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को यह व्रत जो करवा चौथ पर्व के रूप में मनाया जाता है। माताएं एवं सुहागिन पति की दीर्घायु की कामना करते हुए अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए शाम के समय मंदिर जाकर पूजा अर्चन करती हैं इस पर्व पर सुहागन महिलाएं निराजल व्रत रखकर अपने पति की उन्नति और सफलता प्राप्त व सुख समृद्धि की कामना करने के लिए यह व्रत रखकर भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करतीं हैं व्रत पर माताएं चन्द्रोदय की प्रतीक्षा करती है एवं चन्द्र दर्शन करते हुए परिक्रमा करती है एवं चलनी से चन्द्र व पति का दर्शन करते हुए पति के हाथ से जल ग्रहण करती हैं उसके बाद व्रती द्वारा इस व्रत को समाप्त किया जाता है । जानकारी के अनुसार इस व्रत में पूजा का बड़ा महत्व है जिसमें पूजन सामग्री में चंदन शहद ,कुश, चलनी, अगरबत्ती ,फूल ,अक्षत, दूध, दही घी, शक्कर ,सिंदूर ,कंगी चूड़ी, एवं कच्चा घड़ा का विशेष महत्व है यह व्रत है भगवान शिव एवं माता पार्वती का विशेष त्यौहार है यह त्यौहार सभी माताए बहने मनाती हैं। एवं नियम पूर्वक व्रत का पालन करती है एवं मंगल कामना करती हैं।