ब्रेकिंग न्यूज़
दबंगो ने किया लाठी डंडे और बन्दूक की नोक पर कब्जा
मामला एटा जिला के कोतवाली देहात के मगथरा चौकी का है ग्राम नगला नारायण पर भूमाफियाओं ने कियाकब्जा
ग्राम काठौली के संजीव कुमार पुत्र यादराम सिंह के नाम का बेनाम है और उनके पास सभी जमीन के कागज भी होने पर उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है पास के ग्राम उलायतपुर के रामाचंद्र पुत्र दोदल सिंह राजपूत और उनके पुत्र जो दबंगाई से अनुसूचित जाति के संजीव कुमार की जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है पीड़ित ने मौके पर 112 पर कॉल किया और पुलिस को बुलाया तो उनसे भी बतमीजी करने लगें
पीड़ित 3/12/2023 को अपर पुलिस अधीक्षक से भी मिला और जिला अधिकारी से भी मिला दोनो अधिकारियों ने आश्वासन दे दिया है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।
पीड़ित बहुत परेशान है उसे और उसके परिवार वालो आये दिन जान से मरने की धकमी दी जा रही है और वह विधायकों के रिस्तेदारो से फोन करा देता है जिससे वह छूट जाता है ।
ऐसे ही उसने बहुत सी जमीनो पर कब्ज़ा कर बेच दी है ऐसे ही वह पीड़ित की जमीन पर कब्ज़ा करना चहा रहा है ।