तहसीलदार ने ओवरलोडिंग एवं खनन माफियाओं पर चलाया कानूनी हंटर
जलेसर (एटा)- तहसील क्षेत्र जलेसर में आये दिन ओवरलोडिं माल ढुलाई वाहनों एवं खनन माफियाओं की शिकायतें मिल रहीं थी जिसको लेकर तहसील प्रशासन ने शख़्त रुख़ अपनाते हुए रोडों पर भ्रमण के दौरान अनियमितता बरतने वाले वाहनों पर की कानूनी विधिक कार्यवाही।