प्रेस विज्ञप्ति
आज भरतपुर में हीरादास सर्किल पर फिलिप्स लाइट गैलेरी का उद्घाटन हुआ।
कम्पनी के राजस्थान हैड श्री अमित कुमार, अफजल हुसैन (ए.एस.एम.), विनोद कुमार अग्रवाल चेयरमेन नगरपालिका बयाना, श्री रामकुमार गुप्ता (ब्रज हनी वाले), सीए अतुल मित्तल जी अध्यक्ष सीए ब्रांच भरतपुर ने फीता काटकर खादी भण्डार के पीछे हीरादास पर शुभारम्भ किया।
श्री अमित कुमार ने बताया कि भरतपुर संभाग की सबसे बडी फिलिप्स लाईट गैलेरी भरतपुर में हीरादास सर्किल पर खोली गई है यहा पर आपको लाइट्स, फैंन्स, स्विचेज एव फिलिप्स के जूसर, मिक्सर, प्रेस, ट्रिमर इत्यादि मिलेगें एवं अत्याधुनिक फैंसी सामान उपलब्ध रहेगा।
लाईट गैलेरी के शुभारम्भ पर विनीत सिंह (टाटा मोटर्स), टाइटन शोरुम के अमित जी, मोहनलाल मित्तल, सीए एम एल मित्तल, योगेश गोयल, प्रमेंन्द्र अग्रवाल, राकेश मित्तल, पूनम गोेयल, मनीष गर्ग राजेश शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लाइट गैलेरी संचालक संजय गोयल एवं क्षितिज गोयल ने सबका आभार व्यक्त किया।