आटो-रिक्शा में छूटे बैग व अन्य सामान सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बरामद कर छात्रा को किया गया सुपुर्द
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 12.12.2023 आटो रिक्शा से यात्रा करते समय एक छात्रा जो रेलवे स्टेशन गोरखपुर से राजेंद्र नगर गोरखनाथ जा रही थी । उसका बैग ऑटो में छूट गया जिसमें उस छात्रा का कपड़ा, महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं परीक्षा प्रवेश पत्र भी था । छात्रा द्वारा इस संबंध में तत्काल उक्त घटना की सूचना यातायात पुलिस को दी गई । यातायात पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुयें ITMS कंट्रोल रूम को उक्त के संबंध में सूचना दी गयी ITMS कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा ITMS के कैमरों की मदद से ऑटो रिक्शा का पता लगाकर 04 घंटे के अंदर बैग सहित सारा सामान बरामद करके छात्रा को सुपुर्द किया गया । छात्रा द्वारा गोरखपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।
