फूड विभाग की जाँच में नहीं मिले हलाल प्रोडक्ट्स
फ़ूड की टीम ने लिए पनीर के नमूने
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगंज, लखनऊ एवं जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश पर आज दिनांक 22.11.2023 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, विभाग द्वारा कुमार गुंजन, सहायक आयुक्त ( खाद्य ) - II गोरखपुर एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेन्द्र मोहन
त्रिपाठी, के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के साथ जनपद गोरखपुर में हलाल प्रोडक्टर्स की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु सहजनवां, गीडा,बेतियाहाता, नौसढ, ट्रान्सपोर्टनगर तथा देवरिया बाईपास रोड में खाद्य पदार्थ के बिक्री के कुल 16 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया। मौके पर उक्त प्रतिष्ठानों हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थ नही बिकते पाये गये । खाद्य प्रतिष्ठानों पर उपरोक्त छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओं को हलाल प्रमाणित खाद्य पदार्थों को
बिक्रय ना करने हेतु निर्देशित किया गया। कुमार गुंजन, सहायक आयुक्त ( खाद्य ) II गोरखपुर द्वारा जनपद
के समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की जाती है, कि वे प्रदेश में प्रतिबन्धित हलाल प्रमाणित प्रोडक्ट की बिक्री किसी हाल में न करें । उक्त हलाल प्रमाणित प्रोडक्ट बिक्री पकडे जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त शासन के निर्देशानुसार पनीर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मिलावटी पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज यदुबंशी डेयरी, राप्तीनगर, फेज-4, हनुमंत डेयरी, पिपराइच रोड, पादरी बाजार,शास्त्री चौक, चौरसिया पनीर, धण्टाघर, यादव पनीर, निजामपुर यादव पनीर,गाजीरौजा एवं चन्दन लस्सी भण्डार, जाफरा बाजार पर छापामार कार्यवाही कर पनीर का नमूना संग्रहण किया गया । इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुचित प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, स्वामीनाथ, कमल नारायण सिंह, राधेश्याम, उमाशंकर सिंह विनोद कुमार राय एवं अंकुर मिश्र सम्मिलित रहें।
