हम भारती न्यूज़
झूठ का पर्दा हटाने सच्चाई का साथ देने शकील खान विनय गुप्ता की रिपोर्ट प्रयागराज से
प्रयागराज की पवन धरती पर ईश्वर का करिश्मा ऐसा करिश्मा ना देखा होगा ना सुना होगा लंबी बालों का करिश्मा अपने विश्व के सबसे लम्बे ( जीवित व्यक्ति ) बालों के लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराकर रोशन करने वाली अल्लापुर, प्रयागराज निवासी श्री मती स्मिता श्रीवास्तव रहीं। आपके विश्व में सबसे लम्बे बाल जिसकी लम्बाई 236.22 सेमी ( 7 फिट 9इंच ) है। 25 वर्षों के निरन्तर अथक् प्रयास से अपने बालों को स्मिता जी ने सँवारा स्मिता का लंबे बालों के लिये ईश्वर का करिश्मा