पेंशनर दिवस पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल पुरानी पेंशन बहाली सहित माननीय प्रधानमंत्री जी को संबोधित अपर जिला अधिकारी नगर को दिए ज्ञापन :- रूपेश श्रीवास्तव
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर 17 दिसंबर पेंशनर दिवस पर तहसील सभागार में आयोजित पेंशनर दिवस पर इस बात का विस्तृत चर्चा करते हुए निम्न बिंदुओं पर बताया और माननीय अपने निम्न संस्तुतियों के साथ प्रधानमंत्री महोदय को अपने निम्न ज्ञापन को भेज दीजिए|
1:- पुरानी पेंशन बहाली, 2:-डेढ़ वर्ष का बकाया एरियर 3:- सीनियर सिटीजन को पूर्व की भांति छूट दिया जाए 4:- सत प्रतिशत कैशलेस कार्ड एक महीना के अंदर बनवा दिया जाए| इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किया जाए | 5:- स्मार्ट कार्ड बनवाया जाए पेंशनरों के लिए | अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हम अपने शासकीय पत्रों के द्वारा एक माह के अंदर यह व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तत्काल कैशलेस कार्ड बनवा दिया जाए सेवारत हो या सेवा निवृत इसके अतिरिक्त मुख्य अधिकारी ने कहा अब हम कार्ड बनवाने जा रहे हैं आप सभी पेंशनर्स महोदय टिकट सहित अपना फोटो संबंधित लिपिक को जमा कर दें | उसके बाद कार्ड प्राप्त हो जाएगा ,तथा अन्य मांगों के लिए कहा हम अपने संस्तुति के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी को भेज देंगे | कि इन मांगों पर विचार किया जाए जिससे कर्मचारियों का हित हो सके | कर्मचारियों का रोष काम हो इस बैठक में रूपेश कुमार श्रीवास्तव अशोक पांडे वरुण बैरागी मदन मुरारी शुक्ला अशोक सिंह जयराम गुप्ता रजनीश पांडे रघुनंदन उपाध्याय इजहार अली आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे तहसील सभागार में ||
