Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आदिवासी कश्यप कहार निषाद समन्वय समिति ने भरी हुंकार

 आदिवासी कश्यप कहार निषाद समन्वय समिति ने भरी हुंकार



हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


गोरखपुर दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय मछुआ अधिवेशन का आयोजन गोरखपुर के बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह में किया गया।

 अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय समिति के बैनर तले चलने वाले दो दिवसीय अधिवेशन का उदघाटन मुज्जफरपुर बिहार के सांसद अजय निषाद, न्यायशीश चंदर लाल मेश्राम  पूर्व राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद,पूर्व सांसद गंगा चरण राजपुत,स्वामी गोरखनाथ जी महाराज केरल,नेता प्रतिपक्ष बिहार हरी साहनी राजाराम कश्यप राष्ट्रीय संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत से किया गया। 

राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के बाद अतिथियों का बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद अध्यक्षता कर रहे हैं इंजीनियर सरवन निषाद ने उत्तर प्रदेश समाज की दशावा दिशा के बारे में विस्तार से बताया, न्याधिश मेश्राम  ने आरक्षण संबंधी विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की, पूर्व विधायक रणजीत सिंह कश्यप दिल्ली ने संगठन की आवश्यकता और उसे राजनीतिक नेतृत्व के निर्माण संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की, गंगा चरण राजपूत जी ने समाज में शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि जिस तरह से विद्यालय में रखे हुए पुस्तक ज्ञान नहीं दे सकती इस तरीके से समाज के भीतर छुपा हुआ ज्ञान तब तक पूर्ण नहीं होता जब तक वह संगठन के माध्यम से समाज के कार्यों में परिणित ना हो, मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज के भीतर नेतृत्व निर्माण में समाज की सबसे अहम भूमिका होती है समाज का नेतृत्व जो करते हैं उन पर बहुत जिम्मेदारी होती है यदि वह कुछ गलत करते हैं तो समाज का दायित्व है कि उनको सही राह पर लेकर जाए और सही मुद्दे कार्य करने हेतु प्रदान करें। राष्ट्रीय संत गोपाल नंद गिरी जी ने समाज का धार्मिक पुस्तकों में योगदान तथा समाज के बारे में विवरण की बहुत गहन जानकारी प्रदान करें तथा बताया कि निषाद समाज का विभिन्न महाकाव्य में विशेष वर्णन आता है इससे जाहिर होता है कि समाज प्राचीन काल में बहुत वैभवशाली रहा है और इसी इतिहास को वापस लाने की जरूरत है, युवा अधिवक्ता  जयप्रकाश साहनी ने विभिन्न आंकड़ों के माध्यम से समाज की स्थिति का विश्लेषण समाज के सामने रखा जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई, श्रीमती नीलम कश्यप न्यायाधीश हरियाणा ने समाज में महिलाओं के योगदान और इस तरीके के आयोजन में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर हो इट्स और प्रोत्साहित किया उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह उनके परिवार ने उनकी सहायता इस पद तक पहुंचने में की है जिसमें आज उनकी राष्ट्रीय छवि निर्मित हुई है। इस अवसर पर चंदन निषाद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा की समाज के  अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा नही पहोचेगी तबतक समाज का विकाश नही हो सकता, जयप्रकाश साहनी ने समाज से संबंधित देशभर के आंकड़े प्रस्तुत किया और समाज की स्थिति के बारे में बताया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की, छत्तीसगढ़ के संयोजक नेहरू निषाद जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि कैसे मछुआरों को उनका लाभ और उनके कौशल के हिसाब से केंद्र सरकार और राज्य सरकारे कार्य कर रहे हैं जिसे समाज को भरपूर फायदा लेना चाहिए। 

अधिवेशन का आयोजन करता पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने अधिवेशन में आए हुए सभी अतिथियों सहित सजाती  बंधुओ का स्वागत करते हुए कहा सामाजिक चेतना को जागृत करने के लिए इस तरीके के आयोजन लगातार करना आवश्यक होता है इसी कड़ी में यह बीड़ा मैं उत्तर प्रदेश राज्य में हमारे समाज को पूरे देश से जोड़ने के लिए यह आयोजन किया है जिसका सीधा लाभ व्यापार उद्योग रोजगार शिक्षा और राजनीतिक क्षेत्र में सभी समाज जनों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन बाबा मार्तंड राष्ट्रीय अध्यक्ष व गुरचरण कश्यप राष्ट्रीय सहसंयोजक ने किया और युवा अध्यक्ष नीरज कश्यप ने धन्यवाद व्यापित किया राजाराम । इस अवसर पर शिव साहनी, एकलव्य वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक, सुनील केवट अशोक निषाद इंद्रेश फौजी रवि प्रताप पुजारी निषाद मनोज निषाद निषाद आर्मी के धर्मवीर जलवंशी बालवीर निषाद संजय निषाद रमेश निषाद सुरेश साहनी,धर्मात्मा निषाद,गौरव निषाद,गोविंद रामकोल निषाद, अधिवक्ता दिनेश निषाद, मेवालाल निषाद, सहित हजारों संख्या में सजती बंधु उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies