हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
साहेबगंज चौक पर गैस पाइपलाइन लिकेज से लगी आग,1 दुकानदार झूलसा,सदर अस्पताल में ईलाज जारी
छपरा में गैस पाइपलाइन लीकेज होने के कारण गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि की इस दौरान फुटपाथ पर लगी दुकान जल गई। वही एक फुटपाथी दुकानदार झुलस कर घायल हो गया।जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. झुलसा हुआ दुकानदार छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी निवासी प्रमोद साह का 34 वर्षीय पुत्र सुनील साह बताया गया है। जो फुटपाथ पर गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।अचानक साहेबगंज चौक पर गैस पाइपलाइन से लीकेज होने लगा.जिसकी सूचना गैस पाइपलाइन कंपनी को दी गई। और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
