हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
ठाकुरबाड़ी में नौ दिवसीय संगीतमय रामलीला समारोह के अंतिम दिन श्रद्धालु की उमड़ी भीड़
गरखा प्रखंड के श्रीपाल बसंत पंचायत के ठाकुरबारी परिसर में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय रामलीला समारोह का समापन बीते रात्री हो गई। समारोह के अंतिम दिन भी श्रद्धालु दर्शकों की काफी भीड़ थी। रामलीला में नवों दिन कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर आधारित लीलाओं को मूर्त रूप दिया गया। काशी वाराणसी धर्म प्रचारक लीला मंडल के पं पुष्पेन्द्र की टीम द्वारा अंतिम दिन रावण वध,सीता की अग्नि परीक्षा,भरत मिलाप तथा राम के राज्याभिषेक का सुन्दर मंचन किया गया। इस कड़ाके की ठंड में भी नवों दिन नाटक के पात्रों का निर्वस्त्र वनवासी या पारंपरिक परिधानों में अभिनय करते देखना मर्मस्पर्शी दृश्य था जो उनके अंदर राम के प्रति अटूट भक्ति को दर्शाता है।
