फर्जी पहचान पत्र पर लगेगा अंकुश :- विनोद
क्रासर-एनईआर मंडल/मुख्यालय से जारी होंगे पहचान पत्र
क्रासर-पांच वर्षों के बाद कवायद शुरू
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर लगभग पांच वर्षों से मंडल/ मुख्यालय से कर्मचारियों के पहचान पत्र जारी नही किये गये। इसी बीच रेलवे मैनुअल पास बंद होने के बाद ट्रेनों में यात्रा के दौरान कई फर्जी पहचान पत्र पकड़े जा चुके है। मुख्यालय से पहचान पत्र जारी न होने की दशा में इसका सत्यापन भी नही हो पाता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी से वार्ता कर पहचान पत्र जारी करवाने की कवायद शुरू कर दी है।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर बाहरी व्यक्ति भी फर्जी पहचान पत्र के साथ पकड़े जा चुके है। नए पहचान पत्र के लिए मुख्यालय से आश्वासन मिल चुका है। नए पहचान पत्र में संभावित क्यूआर कोड या कोई सेफ़्टी मार्क से इसे फुलप्रूफ बनाया जाएगा। जिससे कि फर्जीवाड़े पर रोक लगाया जा सके।
