Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

एक दिवसीय अंडर 9 में सम्यक व अंडर 19 में शाश्वत बने चैम्पियन

 एक दिवसीय अंडर 9 में सम्यक व अंडर 19 में शाश्वत बने चैम्पियन



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी के तत्वावधान रविवार को एक दिवसीय अंडर 9 और अंडर 19 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन तुलसीदास मेमोरियल कैटलिस्ट हाईब्रीड स्कूल निकट  बेतियाहाता में सम्पन्न हुआ। रैपिड आधार पर खेले गए मैच में दोनों ही वर्गों में कुल 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 7 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। अंडर 9 वर्ग में तीन चक्रों के मैच में अपनी सभी प्रतिद्धद्धियों को पराजित कर सम्यक सिंह ने तीन अंक बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।  वहीं अंडर 19 वर्ग में पांच चक्रों के मैच में चार चक्रों में जीत व एक मैच ड्रा खेल रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह ने 4.5 अंक अजित कर विजेता बन बैठे। 

अंडर 9 आयु वर्ग में दो अंक बनाकर शिवांश चौरसिया को दूसरा तथा विवान जालान को तीसरा स्थान मिला वहीं चौथा स्थान अद्वविका सिंह को मिला। पांचवें स्थान पर 1.5 अंक बनाकर नवोदित कार्तिक मसकरा रहे। 

अंडर 19 आयु वर्ग में उपविजेता चार अंक बनाकर श्रेयांश श्रीवास्तव रहे। तीसरे स्थान पर चार अंक बनाकर रक्षित शेखर द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहे।  3.5 अंक बनाकर चौथे स्थान पर आर्यन सरन, पांचवे स्थान पर विवान शुक्ला, तीन अंक बनाकर छठवें स्थान पर लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, सातवें स्थान पर समरजीत श्रीवास्तव, आठवें स्थान पर शिवांग पोद्धार, 2.5 अंक बनाकर नौवे स्थान पर सिद्धार्थ पाण्डेय और दसवें स्थान पर आदित्य कुमार  गुप्ता रहे। 

प्रतियोगिता मे स्पेशल पुरस्कार की कैटगरी में बेस्ट अंडर 7 का पुरस्कार अर्यांश सिंह, बेस्ट अंडर 11 सोहम मित्तल और बेस्ट गर्ल्स का खिताब प्रगति को मिला। 

प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को कैटलिस्ट हाईब्रीड स्कूल के डॉरेक्टर महेन्द्र कुमार शुक्ला, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सुरेश सिंह ने शील्ड नकद पुरस्कार, मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में चीफ आर्बीटर की भूमिका में नितेश श्रीवास्तव, आर्बीटर की भूमिका में अमितेश आंनद, मंजीत, राहुल द्विवेदी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies