हत्या या आत्महत्या ? खेत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना बड़हलगंज गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के मधुपुर चौराहे के पास रविवार की सुबह एक युवक का शव एक खेत में पेड़ से लटकता मिला।मौके पर पहुंची बड़हलगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रविवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने चौराहे के खेत में पेड़ से युवक का शव लटकता देख शोर मचाया।काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।सूचना पुलिस को दी गई। बड़हलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मझवलिया गांव निवासी बेचन यादव के पुत्र 30 वर्षीय राजेश यादव के रूप में हुई हैं।सुबह जब गांव के लोग टहलने गए तो खेत के पेड़ में शव लटकते हुए देखा।संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का गांव के खेत में शव मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस प्रकरण के संदर्भ में बड़हलगंज थाना प्रभारी का कहना है कि उसकी हत्या कर शव लटकाया गया है या उसने आत्महत्या की है पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी है।