गलत तरीके से सड़क पर वाहन खड़ा कर सवारी बैठाने वाले वाहनों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना कैण्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी व प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 नितिन श्रीवास्तव मय पुलिस टीम द्वारा 05 बसों को क्रमशः वाहन सं0 1. UP 53 FT 4915 (बस), 2.वाहन सं0 UP 52F8625 (बस), 3.वाहन सं0 UP 52 F 2892 (बस), 4. वाहन सं0 UP 53 DT 2112 (बस) तथा 5. वाहन सं0 UP 53 FT 9178 (बस) के चालकों द्वारा यातयात नियमों का उल्लंघन करते हुए यातायात को प्रभावित किया गया जा रहा था तथा अवैध तरीके से सवारी बैठाया जा रहा था । वाहन चालकों से वाहनों से संबंधित कागजात का मांगा गया तो नहीं दिखा सके । उक्त वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
कार्यवाही करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा, थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 नितिन श्रीवास्तव, थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर
3. हे0कां0 मोहसीन, थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर
4. कां0 आनन्द, थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर