ब्रेकिंग न्यूज़ सन्तकबीरनगर
कबीरा-बखिरा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (केबी-साडा) के गठन के लिए मंजूरी मिली
आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग ने गठन के लिए मंजूरी दे दी है।
इस योजना के तहत 21.04 वर्ग किलोमीटर में 1 लाख 2 हजार 7 सौ 20 की जनसंख्या लाभान्वित होगी।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
संतकबीरनगर जिले के चार नगरीय क्षेत्र के साथ 201 गांव व गोरखपुर की सहजनवा तहसील के 27 गांव इस योजना में सम्मिलित किए गए हैं। इस प्रकार इस योजना में कुल 228 गांव जोड़े गए हैं। जल्द ही इस महायोजना पर कैबिनेट की मुहर लग जाएगी। इसके बाद जिले का सर्वांगीण विकास का मार्ग खुल जाएगा।
। इनमें संतकबीरनगर गोरखपुर का प्रवेशद्वार बनने, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पूर्वी दिशा में नियोजित विकास की संभावना, अयोध्या-संतकबीर नगर-गोरखपुर-कुशीनगर धार्मिक पयर्टन सर्किट का निर्माण, होजरी मैन्यूफैक्चरिंग को संगठित कर आधुनिक टेक्सटाइल ट्रेडिंग हब बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है।