ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना नगर प्रभारी निरीक्षक थाना नगर श्री जयवर्धन सिंह के कुशल नेतृत्व में देवापार मु0अ0सं0 64/2024 धारा 323/504/506/308 IPC के वादी श्री चन्द्रेश पाण्डेय पुत्र सत्यदेव पाण्डेय सा0 थाना नगर जनपद बस्ती व अभियुक्तगण 1. मुहम्मद जावेद पुत्र जकी व मुहम्मद शाहीद पुत्र जकी निवासीगण मदारपुर थाना नगर जनपद बस्ती एक्सड़ा बाजार मे आपस में वाद-विवाद, कहासुनी कर रहे थे । थाना नगर की पुलिस काफी समझायी बुझाई परन्तु अभियुक्तगण 1. मुहम्मद जावेद पुत्र जकी व मुहम्मद शाहीद पुत्र जकी निवासीगण मदारपुर थाना नगर जनपद बस्ती बात न मानकर और आग बबूला होने लगे । गुत्थम गुत्थी पर उतारू होने लगे । और कोई चारा न देख मुहम्मद जावेद व मुहम्मद शाहीद उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 में हिरासत पुलिस मे लेकर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 मिंथिलेश कुमार सिंह
2. का0 तबरेज आलम थाना नगर जनपद बस्ती ।