ड्रीम युनिक रूपंदेही सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2080 के समापन के बाद आज भैरहवा में हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया – बसन्त रोक्का प्रोप्राइटर सागरमाथा कत्था मिल्स प्रा लि तिलोत्तमा रूपंदेही
खिलाड़ियों को निखारना ही लुंबिनी क्रिकेट क्लब का उद्देश्य – हरि बहादुर थापा अध्यक्ष लुंबिनी क्रिकेट क्लब भैरहवा नेपाल
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
भैरहवा नेपाल महराजगंज भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित सिद्धार्थ रंगशाला क्रिकेट स्टेडियम में ड्रीम युनिक रूपंदेही सुपर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2080 के समापन के बाद आज भैरहवा में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रूपंदेही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हरि बहादुर थापा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया जिसमें वेस्टर्न क्रिकेट क्लब, लुंबिनी खुकुरी क्लब,
एक्सपोर्ट जी आर क्रिकेट क्लब,एम सीसी क्रिकेट क्लब, नेपथ्य ज्ञानोदय बुटवल, शंकर नगर क्रिकेट क्लब,प्रो मास्टर 11, बुद्ध क्रिकेट क्लब,गोल पार्क क्रिकेट क्लब,बुटवल राइनोज, न्यू हेरोजाइन क्रिकेट क्लब, तिलोत्तमा क्रिकेट क्लब, तिरूपति क्रिकेट क्लब,देवदह क्रिकेट युनिट, लुंबिनी शक्क्षायन क्लब,सैना-मैना क्रिकेट क्लब, साईं ग्लोबल एकेडमी, बुटवल यूथ क्लब और स्टार क्रिकेट एकेडमी की टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के तमाम गणमान्य व्यक्तित्व द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार, सम्मान-पत्र, ट्राफी और प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जिसमें भैरहवा नगर पालिका परिषद की उप मेयर उमा अधिकारी ने आयोजन समिति लुंबिनी क्रिकेट संघ को सहयोग स्वरूप 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रायोजक सागरमाथा कत्था मिल्स प्रा लि के प्रोप्राइटर बसन्त रोक्का की तरफ से 1लाख एक रूपए के साथ ट्राफी, मेडल और प्रमाण-पत्र, प्रायोजक बीके ज्वेलर्स भैरहवा की तरफ से 50 हजार एक रूपए ट्राफी, मेडल, प्रमाण-पत्र,प्रायोजक लैंडमार्क होटल एंड रेस्टोरेंट भैरहवा की तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार का नकद 1हजार दो सो रूपए का नकद पुरस्कार व प्रमाण-पत्र मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को दिया गया। प्रायोजक हाई लाइट ट्रेडर्स बुटवल की तरफ से मैन ऑफ द सीरीज का नकद पुरस्कार 15 हजार रुपए, ट्राफी और प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रायोजक आईसीएफसी बैंक की तरफ से बेस्ट बैट्समैन को 5 हजार रुपए नकद, ट्राफी तथा प्रमाण-पत्र, बेस्ट बालर को 5 हजार रुपए नकद, ट्राफी और प्रमाण-पत्र तथा बेस्ट उदयीमान खिलाड़ी को 5 हजार रुपए नकद, ट्राफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रूपंदेही क्रिकेट संघ और ड्रीम युनिक कंसल्टेंसी बुटवल द्वारा किया गया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुमानित 15 लाख रुपए का खर्च आया। जो प्रायोजक और इंट्री फीस द्वारा प्राप्त हुआ।
पत्रकार वार्ता में नेपाल की तरफ से लुंबिनी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय माझी, भैरहवा संचार गृह के प्रबंध निदेशक तथा लुंबिनी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपेश पछाई, पत्रकार रविन्द्र प्रताप गुप्ता, पत्रकार हबीब अहमद, पत्रकार प्रतीक पौड्याल, भारत की तरफ से हर्षोदय टाइम्स संवाददाता मनोज कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे।