थाना सोनहा पुलिस द्वारा मोटर-साईकिल चोरी करने वाला शातिर चोर को 24 घंटे के अन्दर चोरी के मोटर-साईकिल के साथ किया गया गिरफ्तार ।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बस्ती थाना सोनहा पुलिस द्वारा थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/23 धारा 379,411 IPC से संबंधित अभियुक्त तिलकराम पुत्र रामलोचन निवासी ग्राम भौखरी थाना सोनहा जनपद बस्ती को आज दिनांग 27.03.2024 को समय करीब 6:40 बजे मह्नुआ से डुमरियागंज आते समय चोरी के मोटर-साईकिल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेन्द्र कुमार मिश्रा जनपद बस्ती ।
2. उ0नि0 इन्द्रदेव चौबे थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
3.हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
4.का0 संजय सिंह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।