एटा-
भारतीय नायक दल ने कल्याणपुर में होली मिलन के दौरान किया चुनाव बहिष्कार का एलान-
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से आ रही है जहाँ अवागढ़ ब्लॉक अन्तर्गत गाँव कल्याणपुर जिनावली में बन्जारा समाज के लोगों ने होली मिलन के लिए क्षेत्र के बन्जारा समाज के कई गाँवों से अपने समाज के लोगों को बुलाकर बंजारा समाज की दुर्दशा पर विचार विमर्श किया गया। भारतीय नायक दल के राष्ट्रीय संरक्षक योगेश नायक भी होली मिलन पर कल्याण पुर पहुँचे और बंजारा समाज के सभी लोगों से काफी समय बातचीत की गई। राष्ट्रीय संरक्षक योगेश नायक ने बताया है कि हर सरकार में बन्जारा समाज की अनदेखी की जाती रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए योगेश नायक ने बन्जारा समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार से सात सूत्रीय माँगें रखी हैं। जिसमें मुख्य रूप से बंजारा समाज के सभी गाँवों को पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाए, बंजारा वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाए, बन्जारा समाज को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, बंजारा आवास योजना के तहत पात्र लोगों के आवास बनवाए जाए, लक्खी सा बाबा की लखनऊ में मूर्ति बनवाकर उससे पांच एकड़ जमीन लगाई जाए और लक्खी सा बाबा यूनिवर्सिटी बनवाई जाए जिसमें पचास प्रतिशत आरक्षण बन्जारा समाज के छात्र छात्राओ के लिए होना चाहिए। योगेश नायक ने कहा है कि अगर बन्जारा समाज की इन सात सूत्रीय माँगो को पूरा नहीं किया गया तो पूरा बन्जारा समाज नोटा का बटन दबाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा और आगे आने वाले समय में भारतीय नायक दल के बैनर तले बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर योगेश बंजारा राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय नायक दल, सत्यपाल बंजारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय नायक दल, प्रीतम सिंह बंजारा, गवेंद्र सिंह बंजारा, सुभाष बन्जारा, प्रवीन बंजारा, पुष्पेंद्र बंजारा, रहीश बंजारा, विनोद बन्जारा, सज्जन बंजारा, राजबीर बन्जारा, लोकेंद्र बन्जारा, अतर सिंह बन्जारा, तारा सिंह बन्जारा, रवि बंजारा, बच्चू बन्जारा, राहुल बन्जारा एवं बन्जारा समाज के अन्य कई लोग मौजूद रहे।
बाइट- योगेश नायक (राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय नायक दल)
रिपोर्ट- वीरबहादुर वीरू