Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

नौ विधानसभाओं के तीन लोकसभा में 3645779 मतदाता करेगे मतदान 1960560 पुरुष 1684968 महिला 251 अन्य मतदाता मतदान का करेंगे प्रयोग

 नौ विधानसभाओं के तीन लोकसभा में 3645779 मतदाता करेगे मतदान




1960560 पुरुष 1684968 महिला 251 अन्य मतदाता मतदान का करेंगे प्रयोग




 सातवें चरण में 1 जून को होगा मतदान



32 जोनल मजिस्ट्रेट 293 सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा मतदान



 18 से 19 वर्ष वर्ग के 40007 मतदाता 859 जेंडर मतदाता करेगे मतदान


20708 मतदान केंद्रों पर 35034 मतदान कर्मी कराएंगे मतदान


25131 दिव्यांग मतदाता 80 वर्ष से अधिक  66843 मतदाता करेगे मतदान


1373 भारी वाहन 1263 हल्के वाहनों का किया जायेगा उपयोग


7 मई 2024 तक  नए मतदाता जोड़े जाएंगे ऑन लाइन


शस्त्र धारकों के शस्त्र  दुकानों और थानों पर जमा कराए जा रहे  शस्त्र धारक अपने-अपने शस्त्र दुकानों या थानों पर जमा करें


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


गोरखपुर। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने लोकसभा चुनाव 2024 सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रेस वार्ता कर बताया कि गोरखपुर जनपद के तीन लोकसभा के 9 विधानसभाओं के 36 लाख 45779 मतदाता  संतकबीर नगर लोक सभा छ्ठवे चरण  25 मई को मतदान गोलखपुर लोक सभा,बासगाव लोक सभा 1 जून को मतदान 2064 मतदान केंद्रों के 3678 मतदेय स्थल पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करेगे 18 से 19 वर्ष वर्ग के 40007 मतदाता 859 जेंडर मतदाता 25131 दिव्यांग मतदाता 80 वर्ष से अधिक 66843 मतदाता 293 सेक्टर मजिस्ट्रेट 32 जोनल मजिस्ट्रेट 26/62 बलनरेबल मतदाता 208/ 347  क्रिटिकल मतदान केंद्र/स्थल की संख्या 20708/35034  मतदान कर्मियों 899/ 1373 भारी वाहन 1078 /1263 हल्के वाहन का प्रयोग किया जाएगा ई डिस्टिक गोरखपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 0551 220 4196 एवं टोल फ्री नंबर 1950 ईवीएम की आवश्यकता/उपलब्धता बीयू 4414/5842 सी यू 4414/4755 वीवी पैड 4782/5105 ई डिस्टिक के सिंगल विंडो स्थापित किया गया है उसके नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर नामित किए गए हैं  नोडल विभागों के नामित अधिकारी उपस्थित होकर जनसभाओं रैलियों लाउडस्पीकर चुनाव प्रचार के लिए वहां हेलीपैड और  हवाई अड्डा के उपयोग की अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का 24 घंटे के अंदर निस्तारण किया जाएगा राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को कार्यक्रम  के लिए   48 घंटा पहले ऑफलाइन ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा किसी एक विशेष दिन के लिए पृथक आवेदन दाखिल किया जाना होगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सीसी कैमरे की निगरानी में मतदान कराया जाएगा अति संवेदनशील संवेदनशील  मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। हिस्ट्रीसीटर का सत्यापन कराया जाएगा शस्त्र धारकों के शस्त्र   निर्धारित शस्त्र दुकानों या थानों पर जमा कराए जा रहे हैं जिससे निष्पक्ष पारदर्शी सकुशल चुनाव संपन्न कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies