बहराइच पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 70 लाख रुपये मूल्य का चरस किया बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बहराइच उत्तर प्रदेश के बहराइच पुलिस ने पच पकड़ी इलाके के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक नेपाल नागरिक को एक किलोग्राम से अधिक चरस ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 7 फरवरी को बरामद की गई चरस की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।
रुपईडीहा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मीडिया बताया कि वे गुरुवार शाम भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की एक टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान 33 साल के बल बहादुर बांके को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 1.708 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नेपाल के बांके जिले का रहने वाला है।
एएसपी ने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ रुपईडीहा थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी बहादुर को जेल भेज दिया गया है और पूछताछ के आधार पर उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।