Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

निर्भीक चोरों के आतंक से भयभीत गगहा वासी, पुलिस फिसड्डी

 निर्भीक चोरों के आतंक से भयभीत गगहा वासी, पुलिस फिसड्डी


 पुलिस को नकारा साबित करते हुए चोरी की घटना को अनवरत दे रहे अंजाम चोर 


हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर

 


 थाना गगहा गगहा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चोरियों का खुलासा करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिख रहा है। एक के बाद एक घरों से चोर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर रहे हैं। लेकिन पुलिस पूर्व की चोरी की भांति केवल मुकदमे लिखने व जांच करने में जुटी हुई है। परन्तु जांचो का कोई भी परिणाम नहीं दिख रहा है और अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं चोर बिना किसी बाधा के चोरी की घटना को अंजाम पर अंजाम देते चले जा रहे हैं।


बीती रात गगहा थाना क्षेत्र के मझगांवा स्थित स्टेट बैंक की शाखा में चोरों द्वारा खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास किया गया। साक्ष्य मिटाने के लिए चोर सीसीटीवी की डीवीआर आदि तोड़ दिए और बैंक के सामानों को नुकसान पहुंचाया। पूर्व की चोरियों की भांति ही अज्ञात चोरों के द्वारा बैंक में घुसकर रखा कैश आदि चुराने के फिराक में थे किन्तु सफल नहीं हुए। बैंक मैनेजर ने पुलिस को तहरीर दे दी है। सूचना पर पंहुचे पुलिस वाले साक्ष्य को जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं।


पूर्व की चोरियों का नहीं हो सका है खुलासा बीते जनवरी माह की रात से चोरों के द्वारा अभियान की तर्ज पर दर्जन भर से अधिक चोरिया की जा चुकी हैं। जिसमें लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोर उठा ले गये हैं चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस लगी है फिर भी पुलिस के हाथ अनवरत हो रही चोरियों के बाद भी खाली हैं। और पुलिस को नकारा साबित करते हुए चोरी की घटना को चोर अनवरत अंजाम देते चले जा रहे हैं।


नवयुवकों ने सम्हाली कमान रात भर जागकर कर रहे हैं पहरेदारी गगहा के लोगों ने रात में बताया कि गांव में चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। इसके बाद से ही गांव के नवयुवकों ने फैसला किया कि वह रात को पहरा देंगे। गांव के हर घर से एक आदमी हर रोज रात के 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पहरा देता है। सबसे बड़ी बात यह है जब से नवयुवकों ने कमान सम्हाली है तब से चोरी की घटनाएं रुकी हुई हैं। एक बार बीच में गांव की रखवाली बंद कर दी गई तो चोरियों की घटनाएं फिर बढ़ गई। यहां के लोग बताते हैं कि जब रात की पहरेदारी बंद कर दी गई तो एक हफ्ते में ही पांच चोरियां हुई। इसके बाद से पहरेदारी फिर से शुरू कर दी गई। नवयुवकों ने आपसी संचार में सहूलियत के लिए "जागते रहो" नामक एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया है। जिसपर संवैधानिक तरीके से सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं।


सिलसिलेवार चोरियां जिनका महीनों से अबतक नहीं हो सका पर्दाफाश

1- श्याम सुंदर सिंह मेहदिया के घर में चोरी।

2- बृजेश यादव के घर में चोरी।

3- मुसई पासवान कड़हाचक के घर में चोरी।

4- प्रभाकर विश्वकर्मा कड़हाचक के घर में चोरी।

5- पंकज सिंह मंझरिया के घर में चोरी।

6- जितेंद्र सिंह टेकुआ के घर में चोरी।

7- रंजय सिंह टेकुआ के घर में चोरी।

8- दुखहरन प्रसाद टेम्हा के घर में चोरी।

9- बैजू पुरसौली के घर में चोरी।

10- शिवचन पुरसौली के घर में चोरी।

11- भिखारी प्रसाद पशपुरवा के घर में चोरी का प्रयास।

12- मझगांवा स्थित गगहा थाने के सामने स्टेट बैंक की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरी का प्रयास।


बैंक में हुई चोरी पर पुलिस ने बताया कि चोरी का असफल प्रयास किया गया है। संदिग्धों पर नजर रखते हुए छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies