थाना गोरखनाथ क्षेत्रान्तर्गत चार पहिया वाहन द्वारा तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दिया गया, जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, से संबंधित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, दुर्घटना से संबंधित वाहन बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना गोरखनाथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गर्दशन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना गोरखनाथ के नेतृत्व में उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2024 धारा 279,337,338,304 भा0द0वि0 से संबंधित अभियुक्त सूर्य प्रताप सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी विनायकपुरम सेंट जोसेफ स्कूल के पीछे थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । घटना से संबंधित वाहन को बरामद कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा चार पहिया वाहन चलाते हुये सड़क पर पैदल जा रहे तीन व्यक्तियों को टक्कर मार दिया गया, जिससे दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई एवं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी चौकी प्रभारी रामनगर थाना गोरखनाथ गोरखपुर
2. उ0नि0 विवेक सिंह चौकी प्रभारी नथमलपुर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
3. का0 सौरभ निषाद थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर
4. का0 अनूप कुमार गौतम थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर