थाना रामगढ़ताल के,नौकायन क्षेत्र के अन्तर्गत चार पहिया वाहन द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया गया, जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो गई, से संबंधित एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, दुर्घटना से संबंधित वाहन बरामद
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 150/2024 धारा 304,308,427 भा0दं0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त गोपाल यादव पुत्र श्रीकान्त यादव नि0 चुरिया थाना लार जनपद देवरिया, हाल पता रसूलपुर इन्द्रानगर निकट शकुन्तला मैरेज हाउस थाना रामगढताल गोरखपुर को गिरफ्तार कर गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 10.03.24 को वादी के पुत्र जो दो पहिया वाहन से जा रहे थे, को चम्पा देवी पार्क से पैडलेगंज की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया, जिससे दो पहिया वाहन चालक की मृत्यु हो गई । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 विनय कुमार सिंह चौकी प्रभारी चिडियाघर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2. का0 मनोज चौधरी थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
3. का0 नकीब खान थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर