परतावल ब्लॉक परिसर मे क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न,छाए रहे विकास के मुद्दे
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज विकासखंड परतावल के ब्लॉक सभागार में आज दिन मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में ब्लाक प्रमुख आंनद शंकर वर्मा , ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित अन्य अधिकारियों ने क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया।
मालूम हो कि आज दिन मंगलवार को विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक मे मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आंनद शंकर वर्मा रहे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने विकास कार्यों की समीक्षा की।
सर्वप्रथम बैठक में एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह ने बैठक की कार्रवाई को पढ़कर सुनाया एपीओ दिलीप कुमार गौतम ने शौचालय ,पेंशन, आवास सहित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के विषय पर जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी श्वेता मिश्रा ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों को पटल पर रखा। बताया कि गांवों में नाली, इंटर लॉकिंग, आरसीसी पौधरोपण , शौचालय, आवास के माध्यम से गांवों में नई क्रांति आई है। वहीं क्षेत्र पंचायत के अवरुद्ध विकास कार्यों को सकुशल संपन्न कराएं जाने का निर्णय लिया गया। वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, 15 वां वित्त एवं राज्य वित्त योजनाओं विचार किया गया।
इस दौरान देवेन्द्र उपाध्याय,श्याम बदन उपाध्याय,गणेश पाण्डेय, श्याम बदन उपाध्याय, छोटे लाल जायसवाल , दिलीप आदि मौजूद रहे।