अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में सार्वजनिक शौचालय में हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
नौतनवां महराजगंज नौतनवां कस्बे के अटल चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय मे शौच करने गए व्यक्ति की शौचालय में मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त व्यक्ति को शौचालय से निकलकर एंबुलेंस से लाद कर अस्पताल पहुंचाया है।
मिली खबर के मुताबिक आज गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक व्यक्ति अटल चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में शौच करने गया और शौचालय में फाटक बंद कर पानी खोल दिया।
लगातार पानी गिरने के कारण शौचालय पर तैनात व्यक्ति उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर शौचालय टेकर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर फाटक को तोड़ अवधे मुंह गिरे व्यक्ति को उठाकर एंबुलेंस से तत्काल रतनपुर अस्पताल भिजवाया। जहां अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।