चोरी/नकबजनी का अपराध कारित करने के आरोप में दो अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के तीन अदद नेकलेस सेट(हार) पीली धातु, एक अदद चैन पीली धातु बरामद
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर थाना रामगढ़ताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधो पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जाने रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष रामगढ़ताल के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 151/2024 धारा 457, 380, भा0द0वि0 से संबंधित 02 नफर अभियुक्त 1.अमन सिंह पुत्र कमलेश सिंह नि0 पथरा रानीबाग थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 2. चन्दन वर्मा पुत्र गौतम वर्मा नि0 डांगीपार पकवा चौराह थाना खोराबार गोरखपुर व 01 नफर अभियुक्ता 3. कविता पत्नी कमल सिंह नि0 रानीबाग मौर्यापुरम थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर मुल पता अन्य्मा सहजन थाना हथौड़ी कटरा जनपद मुजफरपुर बिहार को 03 अदद नेकलेस सेट(हार) पीली धातु, एक अदद चैन पीली धातु के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि दिनांक 11.03.2024 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 10.03.2024 की रात्रि में वादी के मकान से अज्ञात चोर द्वारा आलमारी से सोने के जेवरात चोरी कर लिया गया । जिसके संबंध में मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया । पूछताछ के क्रम में अभियुक्ता कविता उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह वादी के घर पर लगभग 07-08 वर्षो से झाड़ू पोछा का काम करती थी । घर में काम करने के दौरान उसे यह जानकारी हो गयी कि वादी की पत्नी अपने जेवरात कहां रखती है । तत्पश्चात अभियुक्त 1. चन्दन वर्मा व अमन सिंह के साथ अभियुक्ता द्वारा मिलकर चोरी का अपराध कारित किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
i. थानाध्यक्ष इत्यानन्द पाण्डेय थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
ii. उ0नि0 प्रदीप कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी आजाद नगर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
iii. हे0का0 संदीप कुमार पाण्डेय गौड थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
iv. हे0का0 उमेश कुमार थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
v. म0का0 प्रियंका भारती थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
vi. म0का नीलम थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर