स्वयं सेवकों ने रैली निकाल मतदान के प्रति किया जागरुकमतदान हम सबका है अधिकार-विवेक दीक्षित
दादा-दादी भूल न जाना वोट देने जरूर जाना
महराजगंज पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित के राष्ट्रीय सेवा योजना की डा. ए पे जे अब्दुल कलाम इकाई के सात दिवसीय शिविर का आयोजन एनडीएएम पकड़ी दीक्षित के परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि डीएलएड विभाग के प्रबंध निदेशक विवेक दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। चौथे दिन गुरुवार को स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम स्थल से मतदाता जागरूकता रैली निकाला। मुख्य अतिथि ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एनडीएएम एकेडमी परिसर से होते हुए पकड़ी दीक्षित गांव की सड़कों और गलियों से गुजरते चौराहे पर पहुंची उसके बाद पुनः शिविर स्थल पर पहुंची। रैली में छात्र-छात्राएं मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिस पर दादा-दादी भूल न जाना वोट देने जरूर जाना, पहले मतदान फिर करें जलपान आदि नारा लिखा था। मुख्य अतिथि ने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है।बिना किसी प्रलोभन के अपना मतदान करें। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। स्वयं सेवक अनिश फातिमा,बबलू राय ने भी मतदान पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन सुशील शुक्ल ने किया। प्राचार्य डा.अजय कुमार दुबे, कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र पटेल,योगेश कुमार दुबे राजेंद्र कुमार,दीपक मणि, फरहत खुर्शीद आदि मौजूद रहे।