संयुक्त निदेशक अभियोजन व अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में नये कानूनों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला/ सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर आज दिनांक 18.03.2024 को संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री हवलदार सिंह यादव व अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला/ सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया व जनपद के समस्त विवेचकों को प्रशिक्षित किया गया व जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान पर ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अजय कुमार, अभियोजन अधिकारी श्री राजकुमार/ श्री अरुणेन्द्र कुमार भारती, सहायक अभियोजन अधिकारी श्री अनूप सिंह/ जितेन्द्र कुमार भारती/ सुभाषचन्द्र यादव, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व जनपद के समस्त थानों के विवेचक मौजूद रहे।