शांति भंग में 06 अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बलरामपुर थाना रेहराबाजार आज दिनांक 18.03.2024 को थाना रेहराबाजार बलरामपुर द्वारा शांति भंग के मामले में 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1. आशीष गुप्ता पुत्र कृष्ण गोपाल
2. मनोज गुप्ता पुत्र भवानी प्रसाद
3. विकास आनंद पुत्र भगौती प्रसाद
4. भारत गुप्ता पुत्र रामफेर
5. शिवमोहन पुत्र भारत गुप्ता
6. अमित गुप्ता पुत्र शिवकुमार
निवासीगण अधीनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार कर्ता टीम
1.उoनिo श्याम निवास राय
2.काo प्रमोद सिंह
3.काo सुदेश कुमार