ब्रेकिंग न्यूज़ गोरखपुर
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना झंगहा, गोरखनाथ, पीपीगंज , गीडा पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे निम्नलिखित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है-
थाना झंगहा
थाना झंगहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 506/2023 धारा 2B(1)/3(2) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी चाँदनी उर्फ चन्दन पुत्र गुलाब कन्नौजिया निवासी छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना गोरखनाथ
थाना गोरखनाथ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 558/2023 धारा 2/3 यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी अचिन्त बनर्जी पु्त्र स्व0 कंचन बनर्जी निवासी जटेपुर उत्तरी निकट काली मंदिर थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना पीपीगंज
थाना पीपीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-485/2023 धारा-2(बी)(1)/3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधी गुड्डू ढाढी पुत्र गोबरी प्रसाद निवासी ग्राम भरोहिया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना गीडा
थाना गीडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधि0 में फरार चल रहे अपराधी मो0 यासीन पुत्र स्व0 अहमद निवासी तारिक नगर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।