थाना महराजगंज तराई पर पंजी0मु0 में धारा- 364/302/201/34/120 बी भादवि0 में अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना महाराजगंज तराई पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार जनपद बलरामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में दिनांक 20.04.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज तराई श्री गिरिजेश कुमार तिवारी मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना स्थानीय पर पंजी0 मु0अ0सं0-34/23 धारा- 364/302/201/34/120बी भादवि0 के अंतर्गत एक अभियुक्ता नि0 सुग्गानगर थाना महराजगंज तराई को गिरफ्तार कर वास्ते रिमाण्ड आज दिनांक 20.04.2024 को मा0 न्याया0 रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.प्र0नि0 गिरिजेश कुमार तिवारी
2.उ0नि0 सुश्री संचायिका वर्मा
3.हे0का0 सर्वदेव गौड
4. कां0 भरत सिंह
5. म0कां0 आरती राना