मु0अ0सं0-80/2024 धारा 147/352/436/452/323/ 427/ 506/380/ 504 आईपीसी से संबंधित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना रेहरा बाजार पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व
क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री प्रमोद यादव के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व मे थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-80/2024 धारा 147/352/436/452/323/ 427/ 506/380/ 504 आईपीसी से संबंधित 04 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
नाम व पता अभियुक्तगण
1. अंजनी कुमार शुक्ला पुत्र हनुमान प्रसाद शुक्ला निवासी शुकुलगांव दा0 तेलिया रतनपुर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर उम्र लगभग 25 वर्ष
2. मुकेश पुत्र दशरथ निवासी पांडेपुरवा दा0 बनकसिया शिवरतन सिंह थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उम्र लगभग 33 वर्ष
3. रक्षाराम पुत्र बासू निवासी सकरी दा0 कोलुहा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उम्र लगभग 30 वर्ष
4. रामजनम पुत्र मुनेशर निवासी सकरी दा0 कोलुहा थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा उम्र लगभग 26 वर्ष
गिरफ्तारकर्ता टीम
1. उ0नि0 राज कुमार रावत
2.उ0नि0 सूर्याप्रकाश
3.हे0का0 जियालाल यादव
4. हे0कां0 शिवपाल शर्मा
5. का0 लालबहादुर